बीकानेर दिनांक 22/11/2025
पीबीएम अस्पताल सफाई कामगारों का अनिश्चितकालीन धरना वार्ता के पश्चात स्थगित।…………………..
पीबीएम अस्पताल सफाई कामगार अधिकार संरक्षण संघर्ष समिति बीकानेर के तत्वाधान में सफाई कर्मचारियों की 13सूत्रीय मांगों को लेकर के 2 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज समिति के पदाधिकारीयो एवं पीबीएम प्रशासन के बीच वार्ता के बाद स्थापित कर दिया गया। लगभग सभी मांगों पर आंदोलनकारी नेताओं एवं पीबीएम प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के पश्चात खत्म करने का निर्णय लिया समिति की ओर से चंद्रशेखर चांवरिया, पूर्व सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान सरकार ओमप्रकाश लोहिया पूर्व सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान सरकार ,समिति संयोजक राकेश पंडित अध्यक्ष चोरुराम चांवरिया,यूथ कांग्रेस नेता आकाश लोहिया, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस बीकानेर त्रिलोकचंद कांगड़ा, मिथुन चांवरिया
तथा पीबीएम प्रशासन की ओर से पीबीएम प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र वर्मा,अधीक्षक बीसी घीया, उप अधीक्षक गौरीशंकर जोशी के बीच 13 सूत्रीय मांग पत्र पर सौहार्दपूर्ण वार्ता पश्चात सहमति बनी।
कर्मचारी नेताओं की प्रमुख मांग 1 कार्मिक विभाग द्वारा जारी पत्र में ठेके पर कार्य कर रहे 350 सफाई कर्मचारीयों के नाम राज्य सरकार को भिजवाकर उन्हें संविदा पर रखने की मांग की गई 2 सफाई कर्मचारीयों के ईपीएफ/ईएसआई की कटौती के रिकार्ड उपलब्ध करवाने की मांग 3 ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारीयों के आकस्मिक दुर्घटना होने पर 50 लाख रुपए का मुआवजा 4 रविवार व सार्वजनिक अवकाश के दिन सफाई कर्मचारियों को भी अवकाश मुहैया करवाने आदि की प्रमुख मांगों पर स्थानीय स्तर पर जिन मांगों का निस्तारण हो सकता है उस पर शीघ्र निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी। तथा राज्य सरकार से संबंधित मुद्दों को राज्य सरकार के समक्ष भेजने का आश्वासन दिया गया।
वार्ता के पश्चात अनशन पर बैठी राधादेवी , लेघादेवी एवं राजूदेवी चांवरिया सफाई कर्मचारियों को प्रधानाचार्य व अधीक्षक द्वारा जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया।
धरना स्थल पर सुनील चांवरिया राहुल सा मोंटू कंडारा राजन वाल्मीकि ओमप्रकाश बारासा रमेश देव ललिता कंडारा,योगेश चांवरिया, आशीष जैदिया सहित अनेक महिला सफाई कर्मचारी भी मौजूद थी।
आदर सहित
सधन्यवाद।
भवदीय
राकेश पंडित
संयोजक
