एंकर-बीकानेर में पहली बार आयोजित हो रही “टूर द थार” अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली का आगाज आज नोरंगदेसर स्थित भारतमाला सड़क पर हुआ। केंद्रीय कानून मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 100,200 किलोमीटर के इवेंट की शुरुआत की। इस दौरान केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा,विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,ताराचंद सारस्वत सहित साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहाकि यह आयोजन फ्रांस में होता था इस इवेंट से वहा पर्यटन को बढ़ावा मिला। हमारे यहां भी साइकलिंग में अच्छा स्कोप है। नोरंगदेसर में जब पीएम यहां उद्धघाटन पर आए तो साइकलिस्ट ने उनका स्वागत किया इस लिए इस स्थान पर यह आयोजन किया गया हैं इस कार्यक्रम में देश और विदेश के साइक्लिस्ट भाग लिया फ़्रांस,सिंगापुर व स्विजरलैंड के साइक्लिस्ट ने रजिस्टेशन करवाया है। कुल 750 साइक्लिस्ट इस इवेंट में भाग लिया। इस इवेंट में विजेताओं को पुरुस्कार की नगद राशि भी दी जाएगी। उन्होंने कहाकि कार्बन एमिशन कम करने,साइक्लिंग को बढ़ावा देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
बाइट-अर्जुनराम मेघवाल,केंद्रीय कानून मंत्री।
