एंकर – बीकानेर के ढींगसरी गांव में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मगनसिंह राजवी फुटबॉल एकेडमी में गर्ल्स होस्टल व खेल मैदान का उद्धघाटन किया। फुटबॉल खिलाडी बेटियो को खेलो में आगे बढ़ाने के लिए भामाशाहो ने भी सहयोग किया। जिसके कारण अब गांव में तीन घास व एक बालूरेत मैदान, गर्ल्स हॉस्टल, इक्विपमेंट, ड्रेसेज, डाइट सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहाकि बिना संसाधन जब इस गांव की बेटियां इतना कर सकती है तो अब साधन मिलने पर पूरे विश्व मे प्रदेश का नाम रोशन करेगी। सभी लोग मिलकर एकेडमी का साथ दे तो गांवों की प्रतिभाओं को बेहतर मुकाम मिल सकता है। विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहाकि बेटियों को खेलो में आगे बढ़ने का हर संभव प्रयास करेगे। इस अवसर पर मंत्री शेखावत ने गर्ल्स होस्टल बनाने वाले भामाशाह सुभाष भूरा सहित अन्य भामाशाहों का सम्मान किया।
बाइट – गजेन्द्रसिंह शेखावत,केंद्रीय पर्यटन मंत्री।
