सिरोही
पिंडवाड़ा अजारी फाटक पर बड़ा हादसा टला
ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
सिरोही।
पिंडवाड़ा–अहमदाबाद नेशनल हाईवे स्थित अजारी फाटक पर सोमवार सुबह एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेलर चालक समय रहते वाहन से कूद गया और अपनी जान बचाई, इसके बाद उसने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई।
ब्रिज निर्माण में लगे पानी के टैंकर ने बुझाई आग
सूचना मिलते ही पास में चल रहे ब्रिज निर्माण कार्य में लगे पानी के टैंकर को मौके पर बुलाया गया। टैंकर चालक ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा देने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रेलर का पिछला हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त
आग की वजह से ट्रेलर के पिछले हिस्से में काफी नुकसान हुआ। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
नगर पालिका के पास नहीं फायर ब्रिगेड वाहन।
गौरतलब है कि पिंडवाड़ा नगर पालिका के पास अपना निजी फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध नहीं है, ऐसे में आपात स्थितियों में समय पर मदद मिलना चुनौती बना हुआ है। आज की घटना में भी अगर निर्माण कंपनी का पानी का टैंकर मौके पर नहीं होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *