बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज सांसद सेवा केंद्र में बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद रहे सिने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहाकि धर्मेंद्र जी 2004 से 2009 तक बीकानेर के सांसद रहे। उन्होंने निधन से बड़ी छति हुई है बीकानेर से उनका अच्छा लगाव रहा है। बीकानेर के लोगो के मन में उनकी यादे है। हेमामालिनी जी हमारे साथ मथुरा लोकसभा से सांसद है वह राज्य सभा में भी सांसद रही है। हम सब ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है वही परमात्मा से परिजनों को इस दुःख को सहने करने की शक्ति देने की कामना करता हु।
