चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर से आई तीन सदस्य टीम ने आज पीबीएम अस्पताल में फायर को लकेर मोक ड्रिल किया ओर सभी टीमों का रिस्पॉन्स टाइम नोट किया। पीबीएम अस्पताल के डी वार्ड आईसीयू में आग की सुचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर बुलाया गया। आईसीयू से मरीजों को अन्य वार्ड में भेजा गया और एक घायल को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। इस दौरान टीम में साथ पीबीएम अधीक्षक डॉ बीसी घीया,उप अधीक्षक डॉ गौरीशंकर जोशी सहित स्टाफ मौजूद रहा। टीम में आए डॉ गोपाल जालानी ने कहाकि मॉक ड्रिल में कुछ कोडिनेशन की कमी सामने आई है जिसके लिए एक सिस्टम बनाने के लिया कहा गया है। वही हमने अस्पताल के सभी भवनों का निरीक्षण किया है और व्यवस्थाओ चैक किया। मुख्य रूप से फायर सेफ्टी, मेंटिनेंस व अस्पताल सेफ्टी को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसे मुख्यालय को दिया जाएगा। वही अधीक्षक डॉ बीसी घीया ने कहाकि जो कमियां समने आई है उसे जल्द दूर किया जाएगा।
