एंकर – बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अध्योध्या के राममंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वज पताका लगाने को लेकर कहाकि सांस्कृतिक चेतना की दृष्टि से आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। 500 साल का यह आंदोलन, फिरअयोध्या में राम मंदिर बनना, और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ध्वजा लगाना बहुत शानदार कार्यक्रम हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में विकसित भारत बनाने के लिए हमें सुशासन देना पड़ेगा और राम राज्य का प्रतीक सुशासन था इसलिए विकसित देश बनाने के लिए अच्छा सुशासन देना होगा। वही उन्होंने एसआईआर और कर्नाटक सरकार को लेकर कांग्रेस पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहाकि एसआईआर की प्रक्रिया में बिहार में थे बीएलओ,उनको कुछ काम करना होता है जो निर्धारित है। और जब कांग्रेस का शासन था तब भी एसआईआर हुई तब भी बीएलओ लगते थे लेकिन राहुल गांधी जी अपने शासन की जानकारी नहीं है क्या मुझे लगता है उनकी आदत हो गई है झूठ बोलो और भाग जावो। वही बीएलओ को सुसाइड को लेकर मंत्री मेघवाल ने कहा कि ये अलग विषय है, लेकिन कांग्रेस जो आरोप लगा रही है सही नहीं है।वही कर्नाटक सरकार में कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह को लेकर कानून मंत्री अर्जुनराम ने कहा कि उनका यह अंदरूनी मामला है। कर्नाटक में कांग्रेस का शासन ठीक नहीं है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भी सवाल उठाए थे कि ऐसी घोषणाएं नहीं करनी चाहिए जिनको पूरा नहीं कर सकते। इसलिए उनमें असंतोष है।
बाइट – अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री।
