सिरोही
मोबाइल लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, रीको पुलिस ने हीरापुरा तक निकाली परेड
जिले में पहली बार आरोपियों की सार्वजनिक परेड
सिरोही।
रीको थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रावती निवासी अशोक गरासिया, भैसासिंह निवासी मीथाराम उर्फ मीठा गरासिया तथा बालोतरा के गिड़ा निवासी तेजराज उर्फ नरेश गरासिया शामिल हैं।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवराम के निर्देशन में तथा रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में की गई।
रीको चेक पोस्ट से हीरापुरा तक निकाली परेड
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की रीको चेक पोस्ट से हीरापुरा तक सार्वजनिक परेड निकाली। परेड के दौरान आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते हुए चलते रहे। जिले में पहली बार इस तरह की सार्वजनिक परेड निकाली गई है।
24 नवंबर को की थी मोबाइल लूट
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह नें बताया कि गत 24 नवंबर को सियावा के पास MKC कंपनी के समीप खड़े हरेंद्र कुमार का मोबाइल तीनों आरोपियों ने लूट लिया था। पीछा करने पर आरोपियों ने हरेंद्र कुमार के सिर पर पत्थर से वार भी किया था। घटना के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। रीको पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में राहत का माहौल है। वही लूट कि वारदात पर भी अंकुश लगेगा। बेहद आवश्यक है कि अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई हो ताकि अपराध पर अंकुश लग सके।
