बीकानेर के मेडिकल कॉलेज से अधिशेष हुए यूटीवी नर्सिंग ऑफिसर्स ने आज मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ सुरेंद्र वर्मा को अपने खून से पत्र लिखा और उन्हें जल्द समायोजित करने की मांग रखी। अधिशेष यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर रियासुदीन राठौड़ ने कहाकि पिछले तीन दिन से अपनी मांग को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में अब हमने अनिश्चितकालीन धरना लगाते हुए भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहाकि कई वर्षों से हम यहां नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे लेकिन अब उन्हें अधिशेष कर दिया है जबकि यहां अभी भी पद खाली है। ऐसे में जल्द से जल्द उनका समायोजन किया जाए।
