बीकनेर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने ग्रामीण हाट में आठ दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में प्रदेश के लगभग सभी जिलों के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं,आर्टिजंस द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल ट्राईफाइड,लकड़ी का सामान,कोटा डोरिया की साड़ियां, मनिहारी का सामान,जूतियां,हस्त शिल्प,खिलौने,आयुर्वेद उत्पाद,गलीचे, अचार, कशीदाकारी, पेंटिंग,मिट्टी के बर्तन,उस्ता कलाकृति, राजस्थानी खाना-पीना, गुजराती पैक्ड फूड समेत अन्य उत्पाद की स्टॉल्स लगाई गई हैं। मंत्री बाघमार ने कहाकि अमृता हाट मेले में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद प्रदर्शन और विक्रय के लिए रखे गए हैं। अधिक से अधिक लोग इनका अवलोकन करें और इन उत्पादों को खरीदकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक,शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण की दिशा में उल्लखेनीय कार्य कर रही है। अमृता हाट मेला इसी श्रृंखला की एक कड़ी है, जो की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, श्याम पंचारिया,सुमन छाजेड़ व महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना भी मौजूद रहे।
