बार एसोसिएशन,बीकानेर के चुनाव 12 दिसम्बर को होन वाले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।पहले दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया।चुनाव कमेटी के अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि पहले दिन अजय पुरोहित,हनुमान प्रसाद शर्मा,सुखाराम दावा और शकीना बानो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।व्यास ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले चुनाव में अस्थाई मतदाता सूची के अनुसार 2232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।अंतिम मतदाता सूची 10 दिसम्बर को जारी की जाएगी।जिसमें कुछ ओर मतदाता जुड़ सकते है।ऐसे में इस चुनाव करीब 2300 के करीब मतदाता वोट डालेंगे।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।नाम वापसी 10 दिसम्बर को अपरान्ह 12.00 बजे से 2.00 बजे का समय तक होगी।मतदान 12 दिसम्बर को सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक तत्पश्चात् 1.30 बजे से 4.30 बजे तक बार रूम,पुरानी बिल्डिंग में सम्पन्न कराये जायेंगे। तत्पश्चात् मतों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
