बीकानेर राज्य सरकार प्रदेश में इमरजेंसी सर्विस को और बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। इस के लिए आज बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस का निरिक्षण करने दिल्ली से आए एडिशनल प्रोफेसर इमरजेंसी मेडिशन डॉ तेज प्रकाश ने ट्रॉमा सेंटर,इमरजेंसी व आईसीयू का निरीक्षण किया। उन्होंने कहाकि हाल ही में सीएस व हेल्थ सेकेट्री के साथ इमरजेंसी सर्विस को बेहतर करने को लेकर बैठक हुई थी ताकि रोड एक्सीडेंट, हार्ट और पॉयजनिंग के मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सके। यहां निरीक्षण में कुछ चीजों को बेहतर करने और मैन पावर बढ़ाने की आवश्यकता नजर आई है ताकि समय पर उपचार मरीजों को मिल सके। काफी व्यवस्थाए बहुत अच्छी है और सुधार का प्रयास किया जाएगा।
बाइट – डॉ तेज प्रकास,एडिशनल प्रोफेसर इमरजेंसी मेडिशन,दिल्ली।
