बीकानेर पुलिस लाइन के मैंन गेट के पास खुला पड़े गंदे पानी के नाले में आज सांड गिर गया। जिसको स्थानीय लोगो ने नगर निगम से जीसीबी मशीन मंगवाकर बहार निकलवाया। सांड निकालने के लिए की लोगो को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगो ने कहाकि खुले पड़े नाले से कभी भी कोई बड़े हादसे हो सकता है इसमे निगम प्रशासन इन नालो को बंद करवाए ताकि कोई जनहानि नहीं हो।
