सुबह phed के सहायक अभियंता , कनिष्ठ अभियंता के साथ घर घर जाकर पानी की सप्लाई देखी ।
कुछ घरों में पानी का प्रेशर कुछ कम था। दस पन्द्रह घरों में पानी एक दम कम आ रहा था। बाकी सब घरों में प्रयाप्त पानी प्रेशर के साथ आ रहा था।
जहा पानी कम आ रहा था वहा कार्य शुरू करवाया जिससे कल से पूरा प्रेशर से पानी आए।
उसके बाद अधिशाषी अभियंता अनिल जैन और वितरण अधिशाषी अभियंता श्री माली से मिलकर इंद्रा कॉलोनी, सुभाषपुरा और भुट्टो के बास , नायकों का मौहल्ला में प्रयाप्त , प्रेशर और गुणवक्ता युक्त पानी देने की बात की। जिस पर सब ने सहमति जताई और आश्वाशन दिया की प्रयाप्त और गुणवक्ता युक्त पानी मिलता रहेगा। सरकारी यूआईटी क्वाटर सुभाषपुरा में करीब पन्द्रह बीस घरों में कल से पानी आना बंद हो गया था।
जिस पर तुरन्त अधिकारियों को निर्देश देकर कार्य शुरू किया।
कल से प्रेशर और गुणवक्ता युक्त पानी मिलता रहेगा।
इसी तरह इंद्रा कॉलोनी में भी एड श्री रामकुमार सिंह जी, सुरेन्द्र सिंह जी, रविन्द्र सिंह भैया जी, सायर सिंह हाडला, सुमन कंवर जी, रणवीर सिंह जी की गली में पानी की बड़ी समस्या थी।
जिसका बड़ी लाईन में मिलान करने से काफी समस्या का समाधान हो गया 🙏
