हनुमानगढ़
शॉर्ट सर्किट से थाने में लगी आग, 20 बाइक जलकर खाक, 6 पुलिस जवानों ने आग पर पाया काबू
आग लगने की वजह से विभिन्न मामलों में जब्त किए गए करीब 20 बाइक जलकर खाक हो गए
एंकर – खबर हनुमानगढ़ के रावतसर से है जहां गुरुवार रात 2 बजे थाने में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से विभिन्न मामलों में जब्त किए गए करीब 20 बाइक जलकर खाक हो गए। वहीं आग लगने से एचएम ऑफिस के पीछे की दीवार और बिजली के तारों को नुकसान हुआ है। रावतसर थानाधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएगी। रावतसर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि रात करीब 2 बजे थाने के एचएम ऑफिस के पीछे शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से विभिन्न मामलों में जब्त की गई 20 बाइक जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। एचएम ऑफिस के पीछे लगी विंडो एसी भी जलकर खाक हो गया। वेदपाल ने बताया की रात अचानक आग लगने से थाना में अफरा तफरी मच गई। करीब 6 पुलिस जवानों ने हिम्मत और हौसला दिखाते हुए पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। वहीं इस मामले में एफएसएल टीम को भी मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। वेदपाल ने बताया कि बिजली विभाग को भी पुलिस के द्वारा आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए लेटर भेजा जाएगा। वेदपाल ने बताया की आग लगने के बाद हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस दौरान सरकारी रिकॉर्ड को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। आग बुझाने में हेड कॉन्स्टेबल संजय, कॉन्स्टेबल अजयपाल, महेश, वीरेंद्र, दीपेंद्र सिंह, मनोज, संदीप, तेजेन्द्र सिंह, दलीप, देवीलाल और संतरी राकेश पारीक का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *