बीकानेर में एक भजन संध्या में शिरकत करने के लिए पहुंचे पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने आज मीडिया से मुलाकात की। इस दौरान जलोटा ने आज के समय केभजनों को लेकर कहाकि जो अच्छे भजन है उनकी आयु अधिक होती है और जो अच्छे नहीं हैं उन भजनो की आयु भी अधिक नहीं होती। दरअसल बीकानेर के मोहता धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से कल आयोजित होने वाली भजन संध्या में अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
