बीकानेर से अजमेर पैदल यात्री जाने वालों के लिए मेडिकल सेवा डॉक्टर साबिर पवार द्वारा बीकानेर से अजमेर निशुल्क मेडिकल सेवा पूरे रास्ते में दी जाएगी जिसमें मेडिकल दवाइयां के अलावा बैंडेज और डॉक्टर द्वारा इंजेक्शनऔर सभी प्रकार के मेडिकल सेवा इस के अंदर उपलब्धकरवाई जाएगी आजसुबह 11:00 बजेपूर्व महापौरहाजी मकसूद अहमद द्वाराहरी झंडी दिखाकर वेन को रवाना किया डॉक्टर शब्बीर पवार ने बताया किइस अवसर परगणमान्य व्यक्ति मौजूद थेवह संस्था के पदाधिकारी भी साथ में थे इस अवसर पर जावेद परिहार अनवर अजमेरी खुर्शीद अहमद गुलाम दस्तगीर मोहम्मद दीन माणक चोहान अरमान अली मनो ज लावा नियाज हसन इकबाल चौहान मेहबुब रगरेज मासुम भाटी शकील पवार आ दी मोजुद रहे डा साबीर पवार ने बताया यह सेवा 33 साल से निरन्तर प्रदान कर रही हे
