बीकानेर
आरडी 507 रिजर्व वायर को पर्यटन दृष्टि से करें विकसित
इस दौरान जिला कलक्टर ने आरडी 507 पर आईहजीएनपी के एस्केप रिजर्ववायर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना तैयार की जाए। उन्होंने यहां 16 किलोमीटर पैरीफेरी में साइकिल ट्रेक बनाने, गार्डन विकसित करने तथा बोटिंग की सुविधा के विकास सहित विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। इस दौरान आईजीएनपी के मुख्य अभियंता विवेक गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आरडी 507 रिजर्व वायर का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण जल्द पर्यटन दृष्टि से होगा विकसित देखें वीडियो
