बीकानेर
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई ने छात्रहितों से जुड़े मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय परिसर में माहौल उस वक्त गरमा गया जब एनएसयूआई कार्यकर्ता कुलपति सचिवालय पहुंचे और कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी नारेबाजी मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, उस वक्त दीक्षांत समारोह को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गतिविधियां चल रही थीं। छात्र केबिन के बाहर लगातार नारेबाजी करते रहे। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हरिराम गोदारा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
किन मुद्दों पर हुआ विरोध?
प्रदर्शन के बाद छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने मुख्य रूप से इन समस्याओं को उठाया:
परीक्षा फॉर्म और पुनर्मूल्यांकन शुल्क में बढ़ोतरी।
लेट फीस और परिणामों में हो रही देरी।
लाइब्रेरी सुविधाओं और ऑनलाइन सेवाओं में खामियां।
छात्रों का दर्द: “बड़ी मुश्किल से कमाते हैं पैसे”
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने वीसी के सामने अपना दर्द भी बयां किया। उन्होंने कहा कि “आप हर बार फीस बढ़ा देते हैं। हमारे घर वाले बड़ी मुश्किल से कमाई कर रहे हैं। दिन-रात मेहनत करने वाले अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालना गलत है।”
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी नहीं बनाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
