बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर को जिले भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से ईमानदारी, पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व से ही निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके तहत सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी समय पर जिला कलेक्टर सभागार में एकत्रित हुए। इसके साथ ही जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में भी सुशासन की शपथ दिलाई गई।इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनहित को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन आधारित विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।
