बीकानेर।विश्व में प्रेम, दया और सौहार्द का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस पर्व बीकानेर में बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिलेभर के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ, जहां ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशु को स्मरण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।सर्किट हाउस के पास स्थित सेंट सीएनआई चर्च में क्रिसमस पर्व के अवसर पर सामूहिक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ईसाई अनुयायियों ने प्रार्थना में भाग लिया और प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया। गिरिजाघर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा प्रभु यीशु की विशेष झांकी भी सजाई गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर फादर पेट्रिक जोसेफ ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता को प्रेम, करुणा और सेवा का मार्ग दिखाया। उन्होंने अनुयायियों से प्रभु के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन में दया, प्रेमभाव और मानव सेवा को अपनाने का आह्वान किया।क्रिसमस पर्व के चलते शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। चर्च परिसरों में प्रार्थनाओं के साथ-साथ आपसी शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ और लोगों ने शांति व भाईचारे का संदेश दिया।
