बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रस्तावित प्रांतीय अधिवेशन को लेकर सियासत तेज हो गई है ।कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई ने इस अधिवेशन पर सवाल खड़े करते हुए कड़ा विरोध जताया है। एनएसयूआई ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम को लोकतांत्रिक गरिमा के खिलाफ बताया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी राजनीतिक संगठन का इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना नियमों के विपरीत है।इस आयोजन के नाम पर संसाधनों और पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है ।विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा और शोध है न कि राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनाना । एनएसयूआई ने मांग की है कि ऐसे आयोजनों पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय को राजनीतिक अड्डा बनाने की कोशिश हुई तो एनएसयूआई इसका सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।
बाइट – हरिराम गोदारा ( अध्यक्ष एनएसयूआइ)
