जनसंपर्क कार्यालय में कार्मिकों ने ली शपथ
सुशासन दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भी सुशासन की शपथ ली गई। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य ने स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया। उन्होंने अटलजी की कविताएं भी सुनाई। जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने सुशासन की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यालय के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।
