प्रेस विज्ञप्ति 27दिसंबर 2025 ।
प्रशिक्षण शिविर में सीख रहे हैं साफा बांधना एवं आत्मरक्षा के गुर ।
क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर संभाग के तत्वावधान में आयोजित आत्म रक्षा एवं साफा बांधने के शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग , बाईसा एवं मातृ शक्ति बड़े जोश और तन्मयता से भाग लेकर अपनी विशाल उपस्थिति दर्ज कराकर शिविर का लाभ प्राप्त कर रही हैं ।
सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि आत्म रक्षा प्रशिक्षण में लगभग 76 एवं साफा प्रशिक्षण में 55 प्रशिक्षणार्थी भाग लेकर इस शिविर का लाभ उठा रहे हैं । सभा के सक्रिय सदस्य वीरेंद्र सिंह नरूका , शिक्षाविद् ने बताया कि साफे का प्रशिक्षण राजवाड़ी ग्रुप के संदीप सिंह राठौड़, आशीष जैन , एवं प्रेम तथा आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में जोधपुर से दक्ष प्रशिक्षक के रूप में पधारी मंजू राठौड़ एवं उषा कंवर दोनों विधाओं के गुर सिखा रहे हैं ।
सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इस शिविर का समापन 30 दिसंबर को समारोह के साथ मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज, अधिष्ठाता ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम , सागर बीकानेर होंगे वो अध्यक्षता कर्नल हेम सिंह शेखावत, सेना मैडल, अध्यक्ष गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा करेंगे ।
प्रदीप सिंह चौहान, प्रवक्ता क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट, बीकानेर संभाग ।
