बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बीती रात ट्रॉमा सेंटर में हुई जिसमे एक डॉक्टर को मरीज का हाथ लगाना बर्दास्त नहीं हुआ और उसने मरीज के बाल पकड़कर मारपीट कर दी। हालात इतने बिगड़े कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है की देराजसर गांव का रहने वाला गोपाल साइन में दर्द होने पर अपनी मां के साथ ट्रॉमा सेंटर आया था। दर्द अधिक होने के कारण माँ ने इलाज में थोड़ी जल्दी करने की बात कही, जिससे ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आक्रोशित हो गया और इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और देखते ही देखते हंगामा हो गया। पीबीएम अधीक्षक डॉ बीसी घीया ने कहाकि दोनों से समझाइस की गई है। मरीज का उपचार किया जा रहा है। अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे।
