*BDA का चकगर्बी पर फिर चला पीला पंजा*
चकगर्बी इलाके में वैशाली नगर कॉलोनी में 2025 के अंतिम दिन बुधवार को BDA प्रशासन द्वारा स्थानीय मार्गों को बंद कर दिया गया ग्रेवल रोडो को तोड़ा गया तभी इस बात की सूचना क्षेत्र में लगी तो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित करते हुए तभी मौके पर राधे धायल संदीप चौधरी नारायण सिंह जी तोलाराम जी राजकुमार जी राकेश बिश्नोई भाजपा नेता सतपाल नायक राकेश रामेश्वर नायक शंकर नाथ तमाम लोग मौजूद रहे
और प्रशासन से जवाब तलब करने लगे BDA अपने प्रशासन पुलिस जाप्ते के साथ आया था बड़ी संख्या में लोगों को देखकर कोई विवाद न हो इस लिए जेसीबी को वहां से हटा लिया
राधे धायल ने बताया कि आज से 6 महीने पहले चकगर्बी में BDA ने कार्रवाई करके मकान तोड़ने का कार्य किया तब चकगर्बी संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या के अंदर आंदोलन हुआ तब इस बात पर सहमति बनी की जो लोग वहां बसे हैं उन लोगों के घरों को नहीं तोड़ा जाएगा
संघर्ष समिति के राधे धायल ने बताया कि हम जल्द ही एक बड़ी मीटिंग करके आगे की रणनीति तय करेंगे BDA प्रशासन चकगर्बी के लोगों के साथ में गलत व्यवहार कर रहा है
बता दे राधे धायल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीकानेर जिले के जिला संयोजक प्रदेश संयोजक विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं वह चकगर्बी संघर्ष समिति के बैनर तले सबसे सक्रिय व्यक्तियों में से थे और उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *