दिसंबर के आखिरी दिन बदला मौसम का मिजाज, बीकानेर में मावठ से खेतों में खुशी, शहर में बढ़ी ठिठुरन
बीकानेर। दिसंबर के आखिरी दिन मौसम ने अचानक करवट ले ली। आज सुबह से ही शहर और आसपास के इलाकों में बादलों का जमावड़ा देखने को मिला। सुबह से छाए बादल शाम होते-होते बरस पड़े, जिससे शहर से लेकर गांवों तक मावठ हुई।ग्रामीण क्षेत्रों में हुई इस सीजन की पहली मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे। खेतों में खड़ी रबी की फसलों को बारिश का खासा फायदा मिला है। वहीं शहरी इलाकों में मौसम के बदले मिजाज से ठंड बढ़ गई और लोग रजाइयों में दुबकने को मजबूर हो गए।मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन बीकानेर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से ऊपर रहा। इससे साफ है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में रात की ठंड अभी बनी हुई है, लेकिन दिन के समय ठंड का असर कमजोर पड़ गया है।मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में अगले कुछ घंटों में ठंड और बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
