बीकानेर दौरे पर आए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने आज अपने निवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या लोग अपनी शिकायते लेकर मंत्री गोदारा के पास पहुंचे। मंत्री गोदारा ने समस्या के निस्तारण को लेकर तुरंत अधिकारियो को फोन निर्देश दिए। मंत्री गोदारा ने कहाकि जनसुनवाई के माध्यम से क्षेत्र के लोगो की समस्याओ को सुबह से शाम तक सुन कर निस्तारण का प्रयास कर रहे है। ताकि आवश्यक कामो के लिए आमजन को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं निकलने पड़े। तहसील स्तर के कार्य तहसील और जिला स्तर के कार्य जिला स्तर पर निस्तारण करवा रहे है। नर्सिंग ऑफिसर व पैरामेडिकल, फार्मासिस्ट,संविदा कर्मियों ने कैबिनेट खाद्य सुरक्षा मंत्री से सुमित गोदारा के आगे आगामी भर्ती मेरिट बोनस के करने की मांग रखी
राकेश कड़वासरा,खेत प्रकाश जी,उवेश भाटी, प्रतीक पारीक ,परीविजय कुमार,जितेंद्रजी , अभिमन्यु भाटी, जय सिंह भाटी, लखपत मीणा, शिवकेश मीणा, धीरसिंह जी, मनवर, बीडी चारण पीबीएम से काफी नर्सिंग ऑफिसर व पैरामेडिकल ज्ञापन देने में शामिल हुए
