बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में नगर पालिका के डंपिंग यार्ड में मृत गोवंश के शव मिलने के मामले के बाद विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज अधिकारियो के साथ डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। विधायक सारस्वत ने कहाकि की कचरा निस्तारण केलिए लगातार प्रयास किए जा रही है। स्थाई समाधान के लिए डंपिंग यार्ड पर कचरा निस्तारण केंद्र लगाया जा रहा है। 5 हजार 200 करोड़ रुपए मंजूर हुए है। जिससे क्षेत्र में कचरे की समस्या का निदान होगा। वही डंपिंग यार्ड पर स्थाई कर्मचारी लगाने के साथ जेसीबी की मदद से सड़क के किनारे पड़े पूरे कचरे को हटवाकर तारबंदी की जा रही है ताकि कचरे को गोवंश नहीं खा सके।
