बीकानेर : आज भीम वृद्धाश्रम मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर में रमा बाई बुक बैंक बीकानेर द्वारा विर्ध जनों मो गर्म कंबल वितरित किया गया । संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा व उपाध्यक्ष साजन कुमार जावा के नेतृत्व में युवा ने सेवा भाव के तहत वृद्ध जनों की सेवा का संकल्प लिया । संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा ने कहा कि देश का प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक हमारे परिवार का सदस्य है । उनकी सेवा करना देश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व संगठन के उपाध्यक्ष साजन कुमार जावा ने कहा कि संगठन हमेशा से जरूरत मंदो की सेवा के लिए आगे रहा है । और आज हमारे संगठन के माध्यम से कंबल वितरित किया है । कार्यक्रम में कुणाल बारूपाल , पवन , जयपाल समेत आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *