भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चौथी बरा जीत दर्ज की है इस अवसर पर बीकानेर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है केंद्रीय कानून मंत्री की जीत पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ईससे पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थान पर बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी,विधायक जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, लोकसभा मुख्य चुनाव अभिकर्ता डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य,जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, श्याम पंचारिया,नरेश नायक पूर्व जिलामंत्री अरुण जैन, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह रजवी,आनंद सिंह भाटी, जिला मंत्री मनीष सोनी, सांगी लाल गहलोत,मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवक अजय खत्री दिनेश महात्मा मुकेश ओझा महावीर सिंह चारण चंपालाल गेघर कमल आचार्य,सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। जीत के बाद जुलूस के रूप में अर्जुन राम मेघवाल अपने निवास पर गए तो वहां पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प वर्षा कर मालाएं पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा की यह जीत जनता की जीत है, मतदाताओं की जीत और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है बीकानेर की जनता ने मुझे चौथी बार सांस के रूप में चुनकर जो आशीर्वाद दिया है मैं उनका ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा। जनता के दुख सुख में साथी बनकर हमेशा मैंने काम किया और आगे भी करता रहूंगा विकसित भारत के साथ विकसित बीकानेर मेरा प्रथम लक्ष्य बीकानेर को रोजगारोनमुखी बनाकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना तथा लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान करना मेरा लक्ष्य रहेगा।