127 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, 01 तस्कर गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व जिले भर में वृहद स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस थाना बालेसर द्वारा 127 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 01 शातिर तस्कर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाही का विवरण –
पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा जारी अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व कार्यवाही हेतू विशेष अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा श्री भोपालसिह लखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व श्रीमति कैलाश कंवर वृताधिकारी वृत बालेसर के निकट सुपरविजन में श्री नरपतदान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बालेसर मय जाब्ता द्वारा मुखबिर सूचना अनुसार थाना हल्का क्षैत्र के गांव आगोलाई से 09 किलो अवैध डोडा पोस्त व गांव ढाढनिया से 118 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। मुलजिम जयप्रकाश पुत्र दिनेश शर्मा उम्र 28 साल जाति सेवग निवासी सैन मंदीर के पास आगोलाई पुलिस थाना बालेसर के कब्जा से 09 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम जयप्रकाश को गिरफतार किया। तत्पश्चात गांव ढाढनिया से मुलजिम भल्लाराम पुत्र राणाराम जाट उम्र 42 साल निवासी ढ़ाढ़णीयां सांसण पुलिस थाना बालेसर के पडवे पर दबिश दी जहां पर 118 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया तथा मुलजिम भल्लाराम अपनी शकुनत से रूहपोश पाया गया जिसकी तलाश जारी है। वगैरा कार्यवाही पर पृथक पृथक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जिम्मे श्री सवाईसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शेरगढ़ के किया गया। प्रकरण में मुलजिम जयप्रकाश से अवैध डोडा पोस्त परिवहन व खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमान –
जयप्रकाश पुत्र दिनेश शर्मा उम्र 28 साल जाति सेवग निवासी सैन मंदीर के पास आगोलाई पुलिस थाना बालेसर
थाना टीम –
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना बालेसर नरपतदान उनि, सउनि रूघाराम, हैड कानि भरत, कानि अशोक, कानि सुभाष, कानि. श्यामसिह, कानि. पपाराम, चालक राजेन्द्रसिह को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
संलग्नः- फोटोग्राफ जरिये वाट्सअप
