पानी की किलत से आम जनता परेशान हेमंत कातेला के नेतृत्व में वार्ड वासियो ने किया प्रदर्शन हेमंत कातेला ने बताया की भीनासर वार्ड न 7 पेट्रोल पंप के पीछे के क्षेत्र में वर्षो से पानी की किलत का सामना करना पड़ रहा है कहि बार उच अधिकारियो को अवगत करवाने के बाद भी कार्य नहीं हुवा है उसको लेकर आज अति जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करने को कहा अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की तो वार्ड वासियो द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी
