दौसा से हेमन्त के. शर्मा
सड़क हादसे में बाल बाल बचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
दौसा में हुए सड़क हादसे मे राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का हुआ एक्सीडेंट, बाएँ हाथ में फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्लास्टर करने के बाद उन्हें जयपुर रवाना कर दिया गया।

टीकाराम जूली ने बताया कि यह हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के भांडारेज इंटरचेंज कट के 5 किलोमीटर पहले हादसा हुआ । जहां टीकाराम जूली की कार के आगे नीलगाय आने से दुर्घटना हुई। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीकाराम जूली को दौसा के रामकरण जोशी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । बताया जा रहा है कि टीकाराम जूली की गाड़ी के आगे नीलगाय के आने की वजह से यह हादसा हुआ ।

वह तो गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी के एयर बैग में खुल गए जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया । उधर टीकाराम जूली ने कहा है कि आप जैसे लोगों की दुआओं की वजह से मैं ठीक हूं ।

उधर टीकाराम जूली के एक्सीडेंट की सूचना पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, डिप्टी एसपी रवि शर्मा सहित जिला प्रशासन का जमावड़ा अस्पताल में जमा रहा । इधर दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता टीकाराम जूली के एक्सीडेंट की सूचना पर अस्पताल में पहुंचकर टीकाराम जूली के हाल जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *