श्री कृष्ण गौशाला में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
श्री कृष्ण गौशाला (सुजानदेसर रोड़. गंगाशहर) 1963 से सुचारू रूप से संचालित है जिसके अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। वर्तमान में इसके अंदर पशुओं के लिए ट्रोमा सेन्टर तथा 150-200 पशुओं के लिए चारा व पानी की व्यवस्था हैं। इसके अलावा गौशाला परिसर में छपरबंदी, पानी का कुंड, पक्षियों का चबूतरा, सैकड़ों की तादाद में पेड़-पौधे आदि सभी प्रकार की सुचारू व्यवस्था उपस्थित है।
जिन व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, उनके पास अपनी स्वयं की जमीन होने का दावा करने के लिए उनके पास जमीन से जुड़े हुए कोई भी ठोस दस्तावेज नहीं है। गंगाशहर हल्का पटवारी द्वारा सभी दस्तावेजों की पूर्ण रूप से जांच कर ली गई है परन्तु उन व्यक्तियों के नाम से वहां कोई जमीन नहीं मिली। परन्तु अभी भी कुछ असामाजिक तत्व गौशाला के लिए कार्य नहीं करने दे रहे हैं। जल्द से जल्द इस विषय पर ध्यान देकर गौशाला की चार दीवारी करवाने के आदेश जारी क
