एंकर – बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई 70 लाख रुपए की चोरी का आज एएसपी सिटी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने पीसी कर खुलासा किया। पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। दरसल कोतवाली थाना क्षेत्र के कोचरो का चौक निवासी विमलचन्द कोचर के घर 26 नवंबर को रात को घर का ताला तोडकर 10 लाख की नकदी व सोने चांदी के आभुषण चोरी कर लिए थे। सीओ सिटी अनुज डाल के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोतवाली सविता डाल की टीम का गठन किया। ने लगातार मेहनत व लगन से कार्य करते हुए नकबजनी की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी सुरेशसिह उर्फ सूर्या निवासी नोखा को गिरफ्तार कर 3लाख 39 हजार 500 की नगदी सहित सोने व चांदी के अधिकांश आभूषण बरामद कर लिए है। आरोपी सुरेश नशे का आदि है और आदतन अपराधी है जिस पर अलग अलग थानों में करीब 20 मुकदमे दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पुलिस को ओर वारदात के खुलासे की उम्मीद है।

बाइट- चक्रवर्ती सिंह राठौड़,एएसपी सिटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *