बीकानेर
अधिकारियों के साथ कोटगेट और सांखला रेलवे फाटक पहुंचे विधायक, फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान के लिए त्वरित गति से काम करने के दिए निर्देश*
बीकानेर, 11 दिसंबर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कोटगेट और सांखला रेलवे फाटकों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस समस्या का अविलंब समाधान हो। राज्य सरकार इसे लेकर पूर्णतया गंभीर है। इसके मद्देनजर इसमें किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए।
विधायक ने पीडब्ल्यूडी, जलदाय, बीकेसीएल, नगर निगम, बीकानेर विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कोटगेट रेलवे फाटक पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। ऐसे में इसमें गति लाई जाए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रगति जानी। अंडर ब्रिज और अंडर पास बनाने के स्थान पर आने वाले विद्युत पोल, पेयजल पाइप लाइनें शिफ्ट करवाने के निर्देश दिए। नाले अथवा सीवरेज से जुड़े स्थानांतरण कार्य भी प्राथमिकता से करने को कहा। विधायक ने कहा कि रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने गत दिनों उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री प्रवीण गुप्ता से भी मुलाकात की थी। श्री गुप्ता ने भी सभी अधिकारियों को रेलवे फाटकों से जुड़े कार्य में गति लाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी सरकार की मंशा समझे और गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *