*रोजगार सहायता शिविर 17 को, विधायक ने लॉन्च किया क्यूआर कोड*
बीकानेर, 11 दिसंबर। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 17 दिसंबर को एमएम ग्राउंड में प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए अब तक 16 नियोक्ताओं ने 864 वैकेंसी उपलब्ध करवाई है। गुरुवार को बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने नियोक्ताओं और युवाओं के पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा 5 वर्षों में 10 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें रोजगार सहायता शिविरों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि शिविर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे बड़ी संख्या में युवा इसमें भाग ले सकें। उन्होंने क्यूआर कोड को शहर के प्रमुख महाविद्यालयों और स्थान पर लगाने के निर्देश दिए।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि नियोक्ताओं द्वारा ऑटोमोबाइल, सेरेमिक, ज्वेलरी फाइनेंस, सोलर, एजुकेशन और इंश्योरेंस से जुड़ी वैकेंसी उपलब्ध करवाई है। शिविर के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रहेगी।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि शिविर के दौरान स्थानीय नियोक्ताओं का सहयोग रहेगा तथा स्थानीय स्तर पर वेकेंसी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी चौधरी दिनेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो तथा रिज्यूम साथ लाना होगा।
इस दौरान जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू, जुगल किशोर शर्मा, अनुज मित्तल, किशन चौधरी, अनिल आचार्य, सावन पारीक आदि मौजूद रहे।
