रिटायर्ड पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी का रजत जयंती समारोह आयोजित सभी पूर्व अध्यक्ष का किया गया सम्मानित रानी बजार स्थित राज मंदिर सभागार में राजस्थान रिटायर्ड पेंसनर इंजीनियर्स सोसायटी बीकानेर ने रजत जयंती समारोह मनाया नए सदस्यो और पूर्व अध्यक्षों का किया समान इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर श्याम नारायण हर्ष अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारका प्रसाद पचीसिया अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ सी ए सुधीर शर्मा ने सभी नए सदस्यो को सदस्यता ग्रहण करवाई इस मौके पर महेंद्र गुप्ता जय भगवान गोयल सुनील कुमार dudi एम एम मूंधड़ा राम सिंह गोयल कमल कांत सोनी प्रवीण मितल प्रेम पाल सुल्तान सिंह सहित सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे
