दिल्ली में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की खुशी बीकानेर में भी देखी गई। भारतीय जनता पार्टी के संभाग कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण समारोह देखा और बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेने पर जयकारे के नारे लगाए। उनके एक बार फिर मंत्री बनने की खुशी में आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर नगर निगम की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, देहात जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे ।इस अवसर पर बीकानेर के नागरिकों का यह कहना था कि अर्जुन राम मेघवाल के मंत्री बनने से बीकानेर को फायदा होगा। यहां के विकास को पंख लगेंगे और बीकानेर में सिरेमिक हब बनने और ड्राई पोर्ट बनने की दिशा में काम होगा। साथ ही यहां बड़े उद्योग भी आने की संभावनाएं होंगी।
