बीकानेर। बरसिंहसर स्थित नेवअली में एक मजदूर की मौत का मामला गर्मा गया है और मृतक के परिचितों व श्रमिकों ने भामसं के गौरीशंकर व्यास की अगुवाई में मोर्चरी के आगे धरना देकर शव के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है। जानकारी मिली है कि नेवअली में काम करते समय मजदूर फूसाराम दो ट्रकों के बीच फंस गया। इस दौरान उसके साथी श्रमिक उसे पीबीएम लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद भारतीय मजदूर संघ ने पीबीएम स्थित मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर नेवअली के प्रबंधन पर आरोप लगाया कि मजदूर के साथ हुए इस घटनाक्रम के बाद भी प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मजदूर के आश्रितों को पचास लाख रूपये देने,आश्रित को नौकरी देने की मांग करते हुए मांगे पूरी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात कही।
