हनुमानगढ़ जंक्शन में मकान दिखाने के बहाने बुलाकर हनी ट्रैप में फंसाकर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर एक गाड़ी और 35 हजार रुपए नकदी बरामद की जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड प्रेम बलिहारा फरार है। पकड़े गए आरोपियों में तीन अबोहर पंजाब के रहने वाले हैं। मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। खास बात है कि यह गिरोह पिछले कई दिनों से लोगों को फंसाकर रुपए ऐंठ रहा था लेकिन बदनामी के भय से लोग सामने नहीं आ रहे थे। आरोपियों से पूछताछ में हनी ट्रैप के कई अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है
