पति के सामने प्रेमी के साथ चली गई विवाहिता
कहते है प्यार पर किसी को जोर नही चलता है और प्यार के आगे उसे कुछ भी दिखाई नही देता है, टोंक नगरफोर्ट की समरावता निवासी विवाहिता सात फैरो की रस्में भूलकर कुछ दिनों पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। आज वह थाने लौटी और उसने पुलिस की मौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई तो पति के पैरो तले जमीन खिसक गई। वही बालिक होने व विवाहिता की इच्छा पर पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी.. देखिए यह खबर

वीओं 01 : दरअसल समरावता निवासी खुशबु 9 जून को अपने पति रामावतार मीणा के साथ मोटरसाईकिल पर टोंक में बीएड का पेपर देने आई थी। जहां वह पति से नजरे बचाकर अपने प्रेमी देवपुरा (नगरफोर्ट) निवासी बलराम मीणा के साथ फरार हो गई थी। रामावतार मीणा ने 12 जून को थाने में आकर रिपोर्ट दी थी कि पत्नी के अचानक गायब होने की रिपोर्ट टोंक के कोतवाली थाने में दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु भी कर दी। लेकिन इससे पहले पुलिस उनतक पहुंचती शुक्रवार को वह अपने प्रेमी बलराम के साथ कोतवाली थाने पहुंची। जहां उसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही। पुलिस ने उसके पति व परिवार को बुलाकर दोनो पक्षों की बात सुनने व बयान लेने के बाद विवाहिता की मर्जी अनुसार उसके प्रेमी के साथ भेज दिया है। हम आपकों बता दे खुशबु का बलराम के बाद शादी के कई सालों से प्रेम-प्रसंग था। इस मामले में खास बात यह कि विवाहिता के साथ उसका प्रेमी भी शादीशुदा है, हालांकि दो-दिन साल पहले से ही उसने भी अपनी पत्नी को छोड़ रखा है
बाईट 01 : भंवरलाल वैष्णव, थानाधिकारी कोतवाली थाना, टोंक

प्रेमी की 2018 व विवाहिता की 2020 में हुई थी शादी : विदित रहे नगरफोर्ट थानांतर्गत इटोलाई बिसनपुरा निवासी खुशबु की शादी 2020 में समरावता निवासी रामावतार मीणा के साथ हुई थी। शादी के बाद भी विवाहिता अपने प्रेमी को नहीं भूल पाई। जबकि उसके प्रेमी बलराम की शादी उससे दो साल पहले 2018 में ही हो गई थी। लेकिन उसने भी चार साल पहले अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। तब से वह भी अकेला ही था। और जब खुशबु का पति उसे टोंक में पेपर दिलाने आया, तो दोनो ने पहले से योजना बनाकर मौका देखकर फरार हो गए।

साथ पढ़ते थे दोनो : बताया जा रहा है कि दोनों साथ पढ़ते थे और उसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और वह प्रेम में बदल गया। विवाहिता खुशबु मीणा का पीहर इटोलाई (बिसनपुरा) है और उसके पास के गांव देवपुरा के रहने वाले प्रेमी बलराम मीणा के साथ उसका पुराना प्रेम प्रसंग था। दोनों की शादी को इतने साल होने के बावजूद ना तो प्रेमी और ना ही उसकी प्रेमिका (विवाहिता) के बच्चे हो पाए।

विवाहिता पेपर देने आई थी टोंक : विवाहिता के पति रामावतार मीणा ने कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार वह 9 जून को उसकी पत्नी खुशबु को बीएड का पेपर दिलाने के लिए बाइक से टोंक लाया था। जिसने पानी पीने के बहाने बाइक रुकवाई और डीपो के बालाजी की तरफ पानी पीने चली गई और काफी देर तक वापस नहीं आई तो उसने पत्नी को तलाशना शुरू किया। जांच अधिकारी रतन लाल मीणा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज तकनीकी संसाधनों के जरिए पता लगाने पर जानकारी में आया कि वह अपने पूर्व प्रेमी बलराम के साथ है।
बाइट- कोतवाली, टोक, भवर लाल वैष्णव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *