बीकानेर। प्रदेश में कई कोचिंग संस्थान और स्कूलों के खिलाफ अब निजी शिक्षण संस्थाओं ने एक बैठक कर अघोषित रूप से चल रही स्कूलों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रदेशभर के निजी शिक्षण संचालकों ने एक स्वर में कहा है कि कोचिंग माफिया के हौंसले इतने बुलंद हुए इस नए शिक्षा सत्र में बंद पड़े स्कूलों में छात्रों को डमी एडमिशन देने की कवायद शुरू कर दी है। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के कोचिंग संस्थान तथा विद्यालय के परिणाम को देखकर विद्यार्थी भ्रमित हो जाता है। जांच के दायरे में आने वाले कोचिंग सेंटरों के संचालकों को स्कूल समय में कोचिंग क्लास संचालित नहीं करने के लिए व्यक्तिगत नोटिस भेजकर पाबंद किया जाए। ऐसा न करने पर आन्दोलन चलाने की चेतावनी भी दी है।
