बीकानेर। समय पर मानदेय देने तथा पूरा मानदेय देने की मांग को लेकर आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएमएचओ कार्यालय में प्रदर्शन कर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा ।प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे पिछले 14 साल से आशा सहयोगिनी के रूप में कार्य कर रही है हमारी मांग है कि हमें जो वेतन मिलता है। वो पर्याप्त नहीं है। इतना ही नहीं वेतन भी समय पर नहीं देने से घर की आर्थिक हालत बिगड़ जाती है। ऐसे में विभाग की ओर से दिया जाने वाला वेतन समय पर दिया जाएं। उन्होनें कहा किवेतन के रूप मात्र 2 से 4 हजार रुपए मिलते हैं वर्तमान समय में महंगाई अपने चरम पर है।ऐसे में इतने कम मानदेय में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। हमारी मांग है कि कार्यकर्ताओं और सहयोगिकाओ की तरह हादसा आशा सहयोगिनीयो को केंद्र सरकार से जोड़ा जाए। आशा सहयोगी न्यू का मानदेय बढ़ाया जाए। यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हमें आगामी दिनों में आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा।
