छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को संभाग के सबसे बड़े कॉलेज राजकीय डूंगर महाविद्यालय के आगे जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने रोड को बंद कर जाम लगा दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गहमागहमी का माहौल हो गया।माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
चुनाव को लेकर निर्णय नहीं होने तक आंदोलन रहेगा जारी: एनएसयूआई जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया कि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव है। भजनलाल सरकार को छात्रसंघ चुनाव करवाने चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को अनसुना किया, तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। जब तक भजनलाल सरकार छात्रसंघ चुनाव करवाने का निर्णय नहीं ले लेती, तब तक एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
