राजाखेडा बाईपास पर मारपीट करने के मामले में चार गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर निहालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
धौलपुर। सोशल मीडिया पर युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद निहालगंज थाना पुलिस ने रविवार को मारपीट करने वाले चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाही को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को पीड़ित संदीप के द्वारा चार नामजद लोगो के द्वारा पीड़ित के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। मारपीट की घटना निजी रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया की मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने 24 वर्षीय आरोपी पुनीत उर्फ बिट्टू पुत्र श्रीभगवान निवासी पुराना शहर 26 वर्षीय शिवशंकर पुत्र रामनिवास निवासी लालपुर 28 वर्षीय आकाश पुत्र बनवारी लाल निवासी कायस्थपाडा और 24 वर्षीय प्रशांत पुत्र महावीर निवासी लालपुर को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद चारो आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जाएगा
