कोटा राजस्थान
कोटा शहर में कच्छा धारी चोर गिरोह की एंट्री!
दो जगह की चोरी दिनदहाड़े
कोटा राजस्थान कोटा में स्थित बोरखेड़ा में कोरल पार्क क्षेत्र में चोरों का आतंक दो जगह चोरी बाहर खड़ी गाड़ियों पर किया हाथ साफ़ ।
बुधवार रात नया नौहरा स्थित कोचिंग एरिया कोरल पार्क से तीन बाइक उठाई हाईवे तक पैदल ले गये दो गाड़ी चालू नहीं हुई उसी समय मालिक के जागने से चोरों में हड़कंप मच गया दो गाड़ी छोड़ एक गाड़ी लेकर भाग गये ।शहर के लिए चिंताजनक स्थिति।
पुलिस की अगस्त नाम मात्र हो रही है पुलिस वाले चोरों की जगह साहूकारों को रोक कर उनसे लाइसेंस और गाड़ी के कागज मांगते हैं लेकिन चोर हाथ साफ करके निकल जाते हैं जी और पुलिस का कोई ध्यान नहीं
कच्छा बनियान चोर गिरोह मैं लगभग 15 से 20 सदस्य बताए जा रहे हैं जो हमेशा साथ रहकर वारदात को अंजाम देते हैं इनको किसी प्रकार का डर नहीं होता यह हाथ पांव पर तेल लगा कर रखते हैं जिससे कि कोई पकड़ भी ले तो यह फिसल कर उनकी पकड़ से छूट जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *