बीकानेर
जिले के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि हाल ही बजट में की गई घोषणाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आज बीकानेर में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। यह पहली बैठक है। इस बैठक में सभी अधिकारियों से बीकानेर शहर के बारे में फीडबैक लिया गया। साथ ही घोषणाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीकानेर को नोखा से लेकर बीकानेर होते हुए कोटपूतली तक हाईवे का जो प्रोजेक्ट मिला है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके बनने के बाद में बीकानेर से दिल्ली तक का रास्ता शुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर की रेल फाटकों की समस्या के समाधान के लिए उन्हें बीकानेर की विधायक अवगत कराएंगे और लिखित में सूचना मिलने के बाद में वह इसकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में चिकित्सीय सुविधाओं के लिए सुधार के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों को आस्वस्त किया कि बीकानेर की समस्याओं की वह मॉनिटरिंग करते रहेंगे और बार-बार बीकानेर आते रहेंगे और प्रयास यह रहेगा कि सभी समस्याओं का समय पर समाधान हो जाए।
बाइट ….गजेंद्र सिंह खींवसर, चिकित्सा एवं प्रभारी मंत्री, बीकानेर
