Baran,23 वर्षीय सहरिया युवक की हत्या
मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद,आपसी कहासुनी में कर दी हत्या
बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के रानीबड़ौद में हुए मामूली विवाद में एक 23 साल के सहरिया युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात को शराब पीकर युवक आया हुआ था, वो युवक अन्य किसी को मोहल्ले में गाली गलौच कर रहा था। लेकिन, पड़ौसियों से गाली गलौच को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी झगड़े में बदल गई और दो युवकों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी। एएसआई बाबूलाल मेहता ने बताया की
पड़ौसी नरेन्द्र पुत्र घासीलाल और नरेन्द्र पुत्र शिवनाराण माली ने लात घुसों से मारपीट कर दी। वहीं, नरेन्द्र की पत्नी सुनीता भी वहां पहुंची और मारपीट की। परिजन घायल युवक ललित की तबियत ,खराब होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर एसपी राकुमार चौधरी किशनगंज पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं, किशनगंज पुलिस ने युवक के शव का पोस्ट मार्डम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्दे कर दिया है आगे की कारवाई जारी है।
